
देहरादून। जनपद उधमसिंघ नगर के शांतिपुरी क्षेत्र मे भाजपा नेता और खनन कारोबारी संदीप कार्की को गोली मार दी गई है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार ललित मेहता के साथ संदीप कार्की के विवाद के बाद यह घटना हुई। दोनों के बीच डंपर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में ललित मेहता ने संदीप कार्की को गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि ललित मेहता ने जब संदीप कार्की को गोली मारी तब उसके परिवार के लोग भी उसके साथ मौजूद थे। जिन्हें परिजन किच्छा अस्पताल ले गए. किच्छा अस्पताल में संदीप की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर में संदीप कार्की की मौत हो गई।पुलिस ललित मेहता की तलाश में जुटी है।