जनमाल की धमकी का आरोप, बधाई के अधिकार मे हस्तक्षेप को रोकने की मांग
बागेश्वर (गोविंद मेहता) बागेश्वर से एक अजीब मामला सामने आया है। एक गृहस्थ महिला पर स्थानीय किन्नरों के इलाके को ढाई करोड़ मे बेचने का आरोप लगा है। स्थानीय किन्नरों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत कर क्षेत्र मे बाहरी किन्नरों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग की है।
गौरतलब है कि मंगलवार को बागेश्वर मे देहरादून की चर्चित किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच चल रही डील का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था। जिसमे रजनी रावत रुपये और चेक का लेन देन करती दिखी थी।
स्थानीय किन्नर और कथित गुरु गद्दी की वारिश आरती किन्नर निवासी वैजनाथ तहसील गरुड़ ने कहा कि वह लम्बे अरसे से अपनी गुरु रेखा रानी के सानिध्य मे बधाई मांगती रही है और गुरु के निधन के बाद वह गद्दी की एकमात्र उत्तराधिकारी है। घटाबगड वार्ड के पास गोमती नदी के किनारे उनके गुरु की गद्दी है और उन्होंने अपने श्रम तथा जन सहयोग गद्दी स्थापित की।
उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस की एक महिला जो कि घर गृहस्थी वाली है वह गद्दी को हड़पने की साजिश कर रही है। वह बाहरी किन्नरों से संपर्क कर उसे बेचना चाहती है। यह गद्दी राज्य सरकार की भूमि पर गोमती नदी के किनारे उनकी गुरु मा ने अथक परिश्रम से बनायी। पडोसी महिला कविता का इस गद्दी से कोई लेना देना नही है और वह किन्नरों को भ्रमित कर इसे बेचना चाहती है। इसके लिए वह स्थानीय किन्नरों को धमका रही है।
उन्होंने मांग की कि उनकी गुरु गद्दी को बेचने से रोका जाए, कयोकिं वह इसके बाद क्षेत्र मे अन्य किन्नरों को बधाई से रोक सकती है। इसके अलावा वह क्षेत्र मे अवैध वसूली भी करेगी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर क्षेत्र मे उनके बधाई के अधिकार मे हस्तक्षेप को रोका जाए।