26 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचे 2 अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर – News Debate

26 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचे 2 अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर

देहरादून। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 26 लाख की स्मैक बरामद की है।

एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर शाम को थाना पुलभट्टा क्षेत्रांतर्गत जनपद ऊधम सिंह नगर से दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को दबोच लिया।  कब्जे से करीब 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। एएनटीएफ टीम द्वारा दोनों को नदेली रोड बरा के पास गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गये दानिश पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी में वर्ष 2020 में थाना कैंट व वर्ष 2022 में थाना शीशगढ़ व थाना प्रेम नगर से चोरी की कई मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर जेल जा चुका है। दानिश पर जनपद बरेली में कई अभियोग पंजीकृत हैं। दानिश की जान पहचान बरेली जेल में बंद होने के दौरान ही नईम उर्फ शेरा से हुई थी जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल में बंद था। नईम उर्फ शेरा ने ही दानिश को स्मैक तस्करी के बारे में बताया। जेल से बाहर आने के बाद दोनों ही स्मैक तस्करी के कार्य में लिप्त हो गए। नईम उर्फ शेरा ने ही अपने साथ राहत खान को भी इस कार्य हेतु तैयार कर लिया तथा उसकी मुलाकात दानिश से कराई। ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी दानिश पुत्र अशफाक निवासी मोहनपुर नकटिया थाना कैंट जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 37 वर्ष व राहत खान पुत्र राशिद खान निवासी पडेरा थाना पडेरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष हैं। इनके पास से 260 ग्राम अवैध स्मैक एवम हीरो स्प्लेंडर यूपी 25वाई 2072 बरामद हुई। एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर 04 अभियुक्तियों, 5 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 03 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *