युवती की हिम्मत से टला बड़ा हादसा, चीख पुकार के बाद भागा गुलदार
बागेश्वर (गोविन्द मेहता) काफलिगैर तहसील के जोशी गांव खांकर क्षेत्र के रिखैल (नाघर) गांव में जंगल से घास ला रही युवती पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। हमले के समय अचानक पांव में झपट्टा मारने पर युवती ने तत्काल हिम्मत दिखाते हुए घास के गट्ठर को गुलदार के उपर फैंक दिया।
घटना रविवार शाम के वक़्त की है जब न्याय पंचायत के रिखैल नाघर गाँव में गुलदार ने 21 साल की मनीषा पुत्री आनंद निवासी पर हमला कर दिया। उसका दाया पैर गुलदार के नाखूनों ने जख्मी हो गया। युवती व परिजनों के हो हल्ला करने पर गुलदार वहां से भाग गया। परिजन युवती को 108 के माध्मय से जिला अस्पताल भर्ती लाए जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार को बाद दूसरे दिन उसे घर ले आए हैं। उनकी हालत में सुधार है।
ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों धान कटाई,घास कटाई, मढ़ाई का कार्य चल रहा है। इस कारण देर शाम तक लोग आंगन खेतों में कामकाज निपटाने में व्ययस्त रहते हैं।
क्षेत्र के मोहन सिंह, भूपेंद्र भंडारी,आंनद जोशी, ईश्वर जोशी, राजेन्द्र सिंह, ललित सिंह, कमला भंडारी, ललिता देवी, गीता देवी, पार्वती देवी आदि ने आए दिन क्षेत्र में गुलदार का आतंक होने की बात कहते हुए वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर खतरे का पर्याय बन रहे गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों मे इन दिनों गुलदार का आतंक चरम पर है। हर दिन हादसे हो रहे है। ऐसा कोई दिन नही जब राज्य के किसी भी पर्वतीय क्षेत्र मे गुलदार वारदात को अंजाम नही दे रहा हो। लोग दहशत मे हैं और उनके सामने जीवन का संकट खड़ा हो गया है।