बागेश्वर (गोविन्द मेहता) बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और स्व. चंदन राम दास की अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए विधायक पार्वती दास तथा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
इस दौरान विधायक पार्वती दास ने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और योजनाओं को लेकर एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।जिसमें तहसील में डिग्री कॉलेज,व आईटीआई कॉलेज के लिए भवन,प्राध्यापकों की नियुक्ति, खेल मैदान,परिवहन डिपो के लिए नए बसों का बेड़ा सहित जिला अस्पताल में पर्याप्त वरिष्ठ चिकित्सको की नियुक्ति की मांग की। इसक अलावा जिले में चिकित्सकों की कमी, जिला अस्पताल के लिए हाइटेक भवन निर्माण,काफलीगैर में डिग्री कालेज के लिए कक्षाओं के संचालन, तथा गरुड़ डिग्री कॉलेज में पीजी कक्षाएं चलाने, कठपुडियाछींना में आईटीआई भवन का शीघ्र संचालन व आईटीआई का नाम स्व.कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के नाम से स्वीकृति तथा बागेश्वर डिपो से बसों के नियमित संचालन और नई बसों का संचालन की मांग की।