महिला से चाकू की नोक पर लूट का खुलासा, गैंगस्टर गिरफ्तार – News Debate

महिला से चाकू की नोक पर लूट का खुलासा, गैंगस्टर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने मंगलवार देर रात को थाना वसंत विहार के मोहित विहार मे एक घर मे घुसकर महिला से चाकू की नोक पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। 24 घण्टे मे लूट के खुलासे पर कप्तान ने टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

लूट के आरोपी गैंगस्टर अंकित ठाकुर उर्फ गटर को महिला से लूटी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर, लूट, चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।

गौरतलब है कि  3 अक्टूबर की देर रात मोहित नगर, थाना वसंत विहार निवासी नम्रता बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर 35 हजार की नकदी और 7 लाख की ज्वेलरी लूट ली गई थी। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसंत विहार को 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे।

गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़िता से जानकारी लेते हुए घटनास्थल के आसपास 4 किमी के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिये से मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई। इस पर पुलिस को हुलिये से मिलते जुलते आरोपी अंकित ठाकुर के बारे में पता चला जो पहले भी चोरी और लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है। और कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है। हरकत मे आयी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित ठाकुर उर्फ गटर को काली मंदिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लूटे गए करीब 7 लाख रुपए के जेवरात, 30 हजार नकद और घटना में प्रयोग चाकू बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *