देहरादून। कोटद्वार-दिल्ली सीधी रेल सेवा के लिए रेलवे ने समय सारिणी तय कर दी है। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने जानकारी साझा की है।
समय सारिणी के अनुसार, नई रेल दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से रात्रि 9.45 पर कोटद्वार से लिए चलेगी और मेरठ, रुड़की, लक्सर नजीबाबाद होते हुए सुबह पौने चार बजे कोटद्वार पहुंचेगी। कोटद्वार से रेल रात्रि 10 बजे दिल्ली के लिए चलेगी और सुबह साढ़े चार बजे आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन में पहुंचेगी
गौरतलब है कि कोटद्वार क्षेत्र की जनता लंबे समय से कोटद्वार-दिल्ली के मध्य रात्रि रेल सेवा की मांग कर रही थी। वर्ष 2016 तक कोटद्वार से दिल्ली के मध्य रात्रि रेल सेवा संचालित होती थी। 2016 में कोटद्वार-नजीबाबाद रेल ट्रैक पर पुल के टूटने के बाद यह रेल सेवा बंद कर दी गई।