देहरादून। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में पोखू देवता मन्दिर के पास सड़क में काम करते वक्त सीमा सड़क संगठन के दो मजदूर नदी मे गिर गये जिसमे एक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। बताया जाता है कि मजदूर सड़क पर पुश्ता निर्माण का कार्य कर रहे थे। अचानक पुश्ता गिर गया और मजदूर नदी मे गिर गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने घटना स्थल तक पहुँच बनायी। रेस्क्यू के दौरान एक मजदूर मृतक पाया गया। मृतक दिल बहादुर पुत्र रोवी लाल बहादुर व घायल मजदूर सुमन बहादुर दोनो निवासी नेपाल हैं।