हिस्ट्रीशीटर सहित 7 गिरफ्तार, 12 लाख के मादक पदार्थ बरामद – News Debate

हिस्ट्रीशीटर सहित 7 गिरफ्तार, 12 लाख के मादक पदार्थ बरामद

देहरादून।  नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लाखों की ड्रग्स के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान  अलग अलग स्थानों से 02 आरोपियों फुरकान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम ढाकी, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष तथा  शाहरुख पुत्र जाबिद निवासी कस्बा धर्मावाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष को को 60 ग्राम हेरोइन तथा 255 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 आरोपी विक्की कुमार पुत्र खेमकरण नि0 पीलीभीत उप्र हाल – पीठवाली गली, ईदगाह के पास सेलाकुई को 25 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम कुंजा ग्रान्ट से एक हिस्ट्रीशीटर को 225 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी मेहरबान उर्फ माटू नि0 कुंजाग्रान्ट, थाना विकासनगर, देहरादून कुछ समय पूर्व ही जिला बदर का समय पूर्ण कर वापस आया था।

थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शुभम सोनी पुत्र गोपाल सोनी नि0 प्रकृति विहार, सेलाकुई, देहरादून को 10.93 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं कोतवाली डोईवाला पुलिस ने दो तस्करों को  6 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से 01 महिला तथा 01 पुरुष आकाश पुत्र बेतालनाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला, डोईवाला तथा  मीरा देवी पत्नी सुंदर सिंह नि0 केशवपुरी बस्ती, डोईवाला को क्रमशः 1.5 किलो तथा 4.9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *