नैनीताल। केंद्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 14 मई को हाईकोर्ट सहित समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना बीमा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, एनआई एक्ट सहित समनीय वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता से किया जाएगा। 4 मई तक राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये पूरे राज्य में 20 हजार वाद सुनवाई के लिये पंजीकृत हो गए हैं और वादों का पंजीकरण दोनों पक्षों की सहमति से 14 मई की सुबह तक भी जारी रहेगा। शनिवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट स्थित राज्य एडी आर सेंटर में पत्रकारों से वार्ता में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी/ सिविल जज सीनियर डिवीजन सैय्यद गुफरान ने बताया कि 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत हाईकोर्ट सहित, समस्त जिला न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, परिवार, श्रम, उपभोक्ता न्यायालयों में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये वादों का पंजीकरण जारी है और 4 मई तक 20 हजार वाद सूचीबद्ध हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में हर बार राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के सुनवाई हेतु पंजीकरण व उनके निस्तारण की संख्या बढ़ रही है । साथ ही बड़ी संख्या में प्री-लिटेगेशन वाद निस्तारित किये जा रहे हैं।