शिकारी दल पर हमले मे ढेर हुआ आदमखोर गुलदार – News Debate

शिकारी दल पर हमले मे ढेर हुआ आदमखोर गुलदार

खिर्सू ब्लॉक के ढिकाल गाँव मे 5 साल की आईसा को दादी की गोद से खींचकर उतारा था मौत के घाट

देहरादून। पौडी के खिर्सू ब्लॉक स्थित ढकाल गाँव मे दहशत का पर्याय बना आदमखोर गुलदार शिकारी दल पर हमले के बाद आखिरकार मारा गया। ग्रामीणों ने इससे राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि 5 सितंबर को श्रीनगर के ढिकाल गांव में 5 साल की आइसा को अपना गुलदार ने दादी की गोद से छीनकर मार डाला था। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने वन विभाग और पुलिस को शव भी नही उठाने दिया। ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग पर अड़ गए थे। आक्रोश को देखते हुए आखिरकार वन विभाग ने गुलदार को मारने की अनुमति दे दी।

वन विभाग ने क्षेत्र मे गश्त बढ़ा दी और पिंजरे लगा दिये। जिसके बाद से ही वन विभाग व शिकारी दल की संयुक्त टीम गुलदार की खोज कर रही थी, लेकिन घात लगाए गुलदार ने सोमवार रात 9 बजे संयुक्त टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान शिकारी दल की टीम ने गुलदार को ढेर कर दिया।

गुलदार की उम्र 6 से 7 साल आंकी जा रही है और दो दांत भी टूटे हुए हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था और आसान शिकार पर हमला कर रहा था। मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुँच गये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *