देहरादून/हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने मोबाइल लूट में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 मोबाईल व 03 चाकू बरामद किये है।
03 सितंबर को स्थानीय इरफान ने तीन व्यक्तियों द्वारा मोबाईल छीनकर भागने की शिकायत थाना बहादराबाद में दर्ज करायी थी। जाँच कर रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी इसरार, कुर्बान व सलमान को मरगूबपुर गांव मस्जिद के पास से दबोचने में सफलता हासिल की।
आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन रेडमी व अन्य 02 मोबाईल फोन व तीन अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।