देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह के बेटे के कालेज और पेट्रोल पंप पर आज विजिलेंस ने छापेमारी की और पूछताछ की।
हरक के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड से हड़कंप मच गया। हरक के भाजपा शासन मे वन मंत्री रहते हुए कार्बेट पार्क मे अवैध कटान से जुड़ा है जिसकी जांच चल रही है।
विजिलेंस के निदेशक वी मुर्गेशन ने बताया की मामले में तथ्य सामने आए है कि कुछ प्रॉपर्टी वन विभाग में क्रय की गई थी जिसका इस्तेमाल हरक सिंह रावत के बेटे के कालेज में हो रहा है। उसी के लिए आज विजिलेंस की टीम जांच करने के लिए वहा पहुंची थी और साथ ही साथ संबंधित लोगो से पूछताछ भी की गई है। आगे की कार्यवाही अभी जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से कार्यवाही की जायेगी। बताया जाता है कि एक जेनरेटर को विजिलेंस अपने साथ लेकर गयी है। यह जेनरेटर कार्बेट पार्क के लिए खरीदा गया था और हरक के बेटे के कालेज मे चल रहा था।
छापे के दौरान पूर्व मंत्री मौके पर मौजूद रहे।