देहरादून। रक्षाबंधन के अवसर पर 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा करने का निर्णय लिया गया है। महिलाएं उत्तराखंड और अन्य राज्यों से गुजरने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।
सीएम ने सचिव परिवहन पुष्कर सिंह धामी को इस आशय के निर्देश दिये हैं।