पुलिस के ताबड़तोड़ छापों मे कच्ची शराब बनाते 2 तस्कर गिरफ्तार – News Debate

पुलिस के ताबड़तोड़ छापों मे कच्ची शराब बनाते 2 तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार।  पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध तावड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब निकालते 2  तस्कर दबोच लिए। थाना पथरी पुलिस ने ग्राम दिनारपुर के जंगलों में छापेमारी कर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए 100 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ दबोचा गया। साथ ही मौके से लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

आरोपियों मे राजेंद्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम दिनारपुर पथरी तथा ओमपाल उर्फ सोनू पुत्र हरफूल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *