देहरादून। पहाड़ों मे बारिश और भूस्खलन से तबाही रुकने का नाम नही ले रही है। चंबा मे भी आज एक दुखद हादसा सामने आया है।
नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन से मलवे की जद मे कई वाहन आ गए। इस दौरान एक वाहन मे दो महिलाएं और एक मासूम की दबने से मौत हो गयी। एसडीआरएफ ने मलवे से शव बरामद किये है। घटना आज दोपहर मे हुई जब पहाड़ी से पत्थर और मलवा गिरना शुरू हो गया। इस दौरान एक वाहन भी दब गया जिसमे महिला और मासूम सवार थे। उसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। जेसीबी से मलवा हटाने का काम शुरू किया गया।
शवों की पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी(30) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा(4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी(35) बहन सुमन के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।