देहरादून। एसडीआरएफ ने ऋषिकेश- गंगा भोगपुर तल्ला के पास नदी से शव बरामद किया है।
आज थाना लक्ष्मणझूला ने SDRF को सूचित किया गया कि गंगा भोगपुर तल्ला के पास गंगा नदी के बीच बने टापू पर एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गंगा नदी में लगभग 500 मीटर अंदर बने टापू पर फंसे हुए अज्ञात शव तक पहुँच बनाकर शव को बॉडी बैग में डालकर किनारे लाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि शव लगभग 15 से 20 दिन पुराना व उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष प्रतीत हो रही है। जिला पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।