रिज़ॉर्ट ढहने से मलवे मे दबे एक परिवार के 5 सदस्य, रेस्क्यू जारी – News Debate

रिज़ॉर्ट ढहने से मलवे मे दबे एक परिवार के 5 सदस्य, रेस्क्यू जारी

कर्मियों ने बच्ची को बचाया, मौके से बाहर नही निकल पाए अन्य सदस्य

देहरादून। उतराखंड मे बादल फटने की घटनाओं मे लगातार हो रही वृद्धि से जानमाल का भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है।

देर रात हरियाणा से आया एक परिवार रिज़ॉर्ट ढहने से मलवे की चपेट मे आ गया। रेस्क्यू टीम मलवे को हटाने मे जुटी है। मामला यमकेश्वर के मोहनचट्टी स्थित जोगियाना गाँव मे बने नाइट लाइफ पैराडाइज रिज़ॉर्ट का है। बताया जाता है कि देर रात लगभग 2 बजे रिज़ॉर्ट पानी के तेज बहाव और मलवे मे दब गया। जिसमें कुल छ: व्यक्ति थे। जिसमें से एक बच्ची कृतिका वर्मा (उम्र-10 वर्ष) पुत्री कमल वर्मा को रिज़ॉर्ट मे कार्य करने वाले कर्मियों ने बचा लिया,लेकिन अन्य सदस्य बाहर नही निकल पाए। बताया जाता है कि परिवार यहाँ छुट्टी मनाने के लिए आया था।

अभी रिज़ॉर्ट मे रुके कमल वर्मा (उम्र 39 वर्ष) Huda सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा। निशा पत्नी कमल वर्मा उम्र 37 वर्ष, निर्मित पुत्र कमल वर्मा उम्र 11वर्ष, मोंटी वर्मा उम्र 24 वर्ष तथा निशांत का पता नही लग पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस जेसीबी की सहायता से मलवा हटाने मे जुटे है।

गौरतलब है कि जनपद पौडी मे आपदा के लिहाज से यमकेश्वर अत्यधिक प्रभावित ब्लॉक है। आज भी घटना स्थल तक पहुँचने के लिए सभी मार्ग बन्द होने से राहत कार्य काफी देर से शुरू हुआ। कहीं से भी प्रभावित स्थल तक पहुँच नही बन पायी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *