देहरादून। भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की हार को प्रधानमंत्री मोदी पर देशवासियों के विश्वास की मुहर बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा में एनडीए सरकार की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे 2024 चुनावों के लिए शुभ संकेत करार दिया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक भाषण में विकास और समृद्धि जो वर्तमान तस्वीर सामने प्रस्तुत की उसने देशवासियों को नए जोश से भर दिया है। उन्होंने कहा, तीन दिन की इस बहस के बाद न केवल विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से सदन में गिरा, साथ ही दुखद मणिपुर हिंसा के नाम पर जारी राजनैतिक ड्रामे का पर्दा भी गिर गया । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का सदन में मतदान से भाग जाना साबित करता है कि उनमें जन विश्वास के प्रतीक पीएम मोदी का सामना करने का नैतिक साहस नहीं है । साथ ही साबित करता है कि इस नए नवेले गठबंधन की पार्टियों आपस में ही विश्वास नहीं है । जिससे साबित होता है कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के खिलाफ ही पास हो गया।