
देहरादून। डॉ के साथ धोखाधडी़ के मामले मे सेलाकुई पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार 28 अप्रैल को डा. प्रिया सेमवाल निवासी पुराना पोस्ट आफिस सेलाकुई जनपद लिखित तहरीर दी कि उनका सेलाकुई मे अपना क्लीनिक है। आज से 10 दिन पूर्व उन्हें अज्ञात नम्बर से फोन कर एक व्यक्ति ने क्लीनिक का पोल्यूशन बोर्ड मे रजिस्ट्रेसन कराने को कहा तथा उसके बाद दो व्यक्ति जिसमे एक पुरुष और एक महिला थी जो अपना नाम शम्भू व रि़कू बता रहे थे और अपने आप को पोल्यूशन बोर्ड के कर्मचारी बता रहे थे। दोनों ने क्लीनिक का पोल्यूशन बोर्ड मे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 1500/- रुपये नकद डिमाण्ड ड्राफ्ट के लिए व 70,000/- रुपये अलग से देने को कहा जिस पर वादीनी द्वारा 3500/- रुपये उक्त दोनो को दे दिये। पूरे पैसौ की मांग करने पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने इनसे पूछताछ की गयी तो दोनो मौके से चले गये। पुलिस ने धोखाधडी करने के सम्बन्ध मे थाना सेलाकुई पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना में वादिनी द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर शंभू पासवान पुत्र देवेंद्र पासवान निवासी MES KTRP 99/9 सर्कुलर रोड बार्लीगंज मिलिट्री कैंम्प कलकत्ता मूल निवासी ग्राम व पोस्ट गोरा थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार व उसकी पत्नी रिंकी देवी निवासी छतमन थाना क्योटा जिला दरभंगा बिहार के नाम प्रकाश मे आये। लोकेशन झाझरा क्षेत्र में मिली जिस पर तत्काल दबिश देकर दोनों पति-पत्नी को विज्ञान धाम लखीमपुर झाझरा प्रेम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दोनों पति-पत्नी के कब्जे से फर्ज़ी आई कार्ड तथा धोखाधड़ी से लिए गए ₹3500 बरामद किये गये।