देहरादून। बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उप चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सभी कार्यक्रम घोषित कर दिये है। इसके तहत 17 अगस्त से नामांकन शुरू होंगे। 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख है। 5 सितंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 सितंबर को नतीजा घोषित किया जायेगा।
गौरतलब है कि बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुई थी।