देहरादून। विगत दिवस हादसे मे घायल हुई लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नोजिया की हालत गंभीर बनी हुई है। एम्स अस्पताल मे उनका उपचार चल रहा है।
अस्पताल से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनका सेचुरेशन लेबल कम होने तथा साँस लेने में दिक्कत के चलते उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम मे रखा गया है।
गौरतलब है की विगत दिवस लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नोजिया की कार को को रुड़की की ओर आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे मे उनकी कार के परखच्चे उड़ गये और ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल मे उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।