18 हजार की ईनामी राशि जीतने के लिए छात्रों ने लगाया जोर
सतपुली। मुख्यमंत्री उदीयमान छात्र उन्नयन योजना खेल प्रतियोगिता का संकुल स्तरीय आयोजन राजकीय इंटर कालेज खैरासैण में किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी शशि राय प्रधानाचार्य इंटर कालेज खैरासैण और संकुल समन्वयक प्रमेन्द्र कुमार राय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
प्रतियोगिता में 600 मीटर दौड़, मेडिकल बाल थ्रो, शटल रेस, स्टेंडिंग ब्रोड जम्प, फ़्लाइंग रन और फॉरवर्ड बैंड रीच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के अंतर्गत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
बालक आयु वर्ग 8 से 9 वर्ष में मानव ने प्रथम, 9 से 10 वर्ष में शिक्षित भंडारी ने प्रथम, 10 से 11 वर्ष में आदित्य प्रथम, दीपांशु द्वितीय, 12 से 13 में आयुष रावत प्रथम, लक्की द्वितीय रहे।
वहीं बालिका आयु वर्ग 8 से 9 में सोनाक्षी प्रथम, अनुष्का द्वितीय, 10 से 11 में सोनाली प्रथम, साक्षी द्वितीय,12 से 13 में तनिषा प्रथम और पायल द्वितीय रही। प्रतियोगिता में इंटर कालेज खैरासैण, इंटर कालेज बंदूण,प्राथमिक विद्यालय खैरासैण, नगधार, लवाड, गंवाणा, मलेती, हँडुल, उच्च प्राथमिक विद्यालय रेतपुर आदि विद्यालयों के लगभग 110 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।
निर्णायक भूमिका में विनोद बिष्ट, भुवनेश्वर थपलियाल, जगदीश रावत, राजेंद्र पंत, सतीश कुमार, अनिल कुमार रहे। वहीं प्रतियोगिता में कांता वर्मा, सन्तूदास व अनेक अध्यापकों , कर्मचारियों, अभिभावकों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।