देहरादून/कोटद्वार। कोटद्वार शहर से सात किमी दूर मोटाढाक में मालन नदी पर बना डबल लेन मोटर पुल के बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आने से गिरने के दौरान नदी में बहे युवक प्रशांत उर्फ निक्की डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव आज एसडीआरएफ की टीम ने पुल से नौ किलोमीटर दूर से बरादम कर दिया। हादसे के दौरान दो अन्य लोग भी लापता बताये जा रहे हैं।
गौरतलब है की वृहस्पतिवार को तेज बारिश मे नदी मे आयी बाढ़ के दौरान नदी के पिलर नदी के तेज बहाव को नही झेल पाए और भरभराकर गिर गए। इस दौरान दो अन्य लोगों ने पिलरों को पकड़कर जान बचायी, लेकिन प्रशांत संतुलन नही बना पाया और नदी मे बह गया।
खंडूरी ने अधिकारियों को फटकारा
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक और विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सचिव आपदा प्रवंधन को फोन कर गहरी नाराजगी जताई। खंडूरी ने कहा कि उन्होंने पुल की स्थिति को देखते हुए कई पत्र उसकी मरम्मत के लिए लिखे, लेकिन उन पर कोई ध्यान नही दिया गया। नतीजा जीर्ण शीर्ण पुल ढह गया।