देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पर्वतीय जिलों मे भारी नुकसान की खबरे आ रही है। दूसरी ओर पौडी के कोटद्वार मे आज की सुबह डरावनी रही। कोटद्वार भावर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मालन पुल भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे भाबर क्षेत्र का कोटद्वार से संपर्क टूट गया है।
खनन को लेकर पुल का क्षेत्र पहले भी सुर्खियों मे रहा है। मालन नदी का क्षेत्र हो या मेडिकल कालेज की जमीन अथवा अन्य क्षेत्रों मे लॉक डाउन मे जमकर अवैध खनन किया गया। ढहे पुल की बुनियाद खोखली हो गयी थी और अधिक पानी का दबाव पुल के पिलर नही झेल पाए। नतीजा पुल ढह गया।