अरुण कुमार त्रिपाठी होंगे कार्यकारी कुलपति
देहरादून। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आयुर्वेदिक विवि के कुलपति सुनील जोशी को हटाने के लिए राजभवन ने मुहर लगा दी है।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने फाइल राजभवन भेजी थी। आज राजभवन से उन्हे हटाने के लिए राज्यपाल ने फाइल पर हस्ताक्षर कर दिये।
गौरतलब है कि कल सुनील जोशी को पद से रिटायर होना है और आखिरी दिनों मे अदालत से उन्हें हटाने का फैसला और सेवानिवृति से एक दिन पहले राजभवन से अनुमति मिली। जोशी के कुलपति के पद पर नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट मे याचिका पर 6 जुलाई को निर्णय आया था। पद के लिए 10 वर्ष का अनुभव न होना उनके सामने अवरोध बना।