देहरादून। टी स्टेट के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
नीरज शर्मा प्रबंधक आरकेडिया एवं हरबंसवाला टी स्टेट वसंत विहार देहरादून ने थाना वसंत विहार मे रिपोर्ट दर्ज करायी कि टी स्टेट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मनीष, सचिन पुत्र राजकुमार, दीपक, जोगिंदर पुत्र प्रेम, अंकित पुत्र अजय, महेंद्र तथा अभिलाष कटियार आदि 20 _ 25 लड़कों* के द्वारा टी स्टेट सरकारी स्कूल के पास अपनी पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे गार्ड संदीप , रूपेंद्र , आकाश व विकास के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुरक्षा गार्डों द्वारा आइटीबीपी परिसर में किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई गई ।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147 /323 /504/ 506 आईपीसी मे मुकदमा दर्ज किया है।