देहरादून। शासन ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बड़ा एक्शन लिया है। विवि मे तैनात मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन से उन्हें वर्तमान में आवंटित समस्त पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशालय कोषागार से सम्बद्ध कर दिया है। शासन में उप सचिव गजेंद्र सिंह कफलिया के हवाले से आदेश जारी हुआ है।
गौरतलब है कि विवि और शासन के बीच खींचतान लंबे समय से चली आ रही है। कुलपति और वित्त अधिकारी की विजिलेंस जांच चल रही है। विवि मे हुई नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितताओं की विजिलेंस जांच चल रही है। वहीं कुलपति की नियुक्ति को लेकर भी हाई कोर्ट मे सुनवाई चल रही है।