देहरादून। आज शोशल मीडिया पर तैरती भाजपा के नये दायित्वधारियों की सूची ने संगठन मे अफ़रातफरी मचा दी। सूची मे विभिन्न निगमों और आयोगों मे 51 दायित्वधारियों की सूची जारी की गयी थी। सूची जारी होते ही भाजपाई हलकों मे नामों को लेकर हलचले तेज हो गयी। सूची मे खाली पड़े निगम, आयोगों मे माननीयों को जगह दी गयी है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने सोशल मीडिया सहित अन्य माधमो से सरकार में दायित्वधारियों के नाम से वायरल सूची को अफवाह बताया है ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन व सरकार द्वारा इस तरह की कोई भी सूची दायित्व धारियों को लेकर जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों से प्रसारित की जा रही यह जानकारी पूरी तरह भ्रामक एवं तथ्यहीन है।