देहरादून। प्रेम नगर पुलिस ने एसओजी के साथ सयुंक अभियान मे दो नशे के तस्करों को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की सप्लाई कालेज के छात्रों को करते थे।
नशे के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर कठोर कदम उठाते हुये थाना प्रेमनगर पुलिस तथा SOG देहरादून की संयुक्त कार्यवाही के तहत संदिग्ध व्यक्तियो / वाहनो की संघन चैकिग अभियान चलाया गया, जिसमे नन्दा की चौकी की ओर से पैदल पैदल आ 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया तो दोनो अमित पाल पुत्र स्व0 कल्याण सिंह नि0 निकट प्राथमिक विद्यालय दीपनगर, थाना नेहरु कालोनी, देहरादून और ऋषभ अदलक्खा पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 डांडीपुर मो0 तिलक रोड, थाना कोत0 नगर, देहरादून को अवैध 123 ग्राम स्मैक (63+60ग्राम) सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT मे गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से बरामदा माल के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया की हम स्मैक के आदि हैं तथा कुछ स्मैक हम यहां कॉलेज के छात्रों को बेच देते हैं ताकि अच्छा खासा मुनाफा कमा सके। हम यह काम पहले भी कर चुके हैं।