115 प्रतिष्ठानों में की रेट लिस्ट की जांच, सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक किया संयुक्त निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान ओवर रेटिंग की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा, पूर्ति व बाट माप तौल विभाग ने यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिससे यात्रा पड़ावों से लेकर धाम पहुंच रहे श्रद्धालु ओवर रेटिंग के शिकार होने से बच सकें। साथ ही एक्सपायरी व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी प्रभावी नियंत्रण व अंकुश लग सके।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत संबंधित विभागीय अधिकारियों ने यात्रा मार्ग सहित धाम में स्थित खाद्य प्रतिष्ठान व व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए व्यापरियों को उनके प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही एक्सपायरी खाद्य पदार्थो की जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 115 प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट की जांच की गई। इस दौरान विधिक माप तौल विभाग ने चार प्रतिष्ठानों का चालान भी किया। इसके अलावा दो अन्य प्रतिष्ठानों से मसाले व बिस्कुट के नमूने भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। कहा कि पूर्व में भी चैकिंग अभियान चलाया गया था और निकट भविष्य में भी सघन चैकिंग अभियान की कार्यवाही जारी रहेगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार व अन्य शामिल थे।