देहरादून। थाना प्रेमनगर के अंतर्गत आर्केडिया स्कूल के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी, जबकि साथी गंभीर रूप से अस्पताल मे है।
कल रात्रि 11:30 पर पुलिस को 112 द्वारा सूचना दी गई कि आरकेडीया स्कूल झाझरा के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिस पर तत्काल चौकी झाझरा से पुलिस फोर्स रवाना हुआ मौके पर जाकर देखा तो मोटरसाइकिल पल्सर संख्या BR01CW3271 जिसका तारकोल के डंपर संख्या UK17CA0521 मैं टकराकर गिरी है। दोनो वाहन एक ही दिशा मैं झाझरा से सेलाकुई की और जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सुभारती अस्पताल झाझरा ले जाया गया। जिसमें अर्णव उम्र 24 वर्ष छात्र ICFAI University selaqui की मौत हो गयी तथा पीछे बैठे लड़के अभिरूप की स्तिथि चिकित्सक द्वारा स्थिर बताई गयी। ट्रक चालक तैमुश पुत्र मुंसफ अली निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर देहरादून उम्र 45 वर्ष मौके से डरकर ट्रक छोड़कर भाग निकला था। जिसे तलाश कर पकड़ लिया गया है।