युकाडा के वित्त नियंत्रक की हेलीकॉप्टर के चपेट मे आने से मौत
देहरादून। केदारनाथ से आज एक दुखद खबर आयी है। रविवार को दोपहर 2 बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ मे यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए क्रिस्टल एविएशन के हेली से गए थे और केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए।
बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद ब्लेड बन्द नहीं किये गए थे और सैनी की हेलीकॉप्टर के ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गयी। कुछ साल पहले भी एक हेली सर्विस के कर्मी की भी यदि तरह ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना चूक से हुई या किस तरह से हुई यह जाँच के बाद सामने आ पायेगा। 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और 27 को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे।