37 दिन से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल चढ़ा पुलिस के हत्थे – News Debate

37 दिन से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंडीगढ़/दिल्ली।  37 दिन से पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आज मोगा जिले मे भिंडरावाला के गाँव स्थित रोड़े के गुरुद्वारा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उसे एयर लिफ्ट कर असम के डिब्रूगढ़ की जेल में भेजने की तैयारी कर रही है। अमृतपाल पर एनएसए के तहत कार्यवाही की जायेगी। अमृतपाल पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में  गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी खोज में जुटी हुई थीं। अमृतपाल को पकड़ने के लिए देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाए गए थे। हाल ही में अमृतपाल का सबसे खास साथी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन-चार दिन पहले ही अमृतपाल मोगा पहुंचा था। 28 मार्च को होशियारपुर से फरार हुए अमृतपाल ने उस समय से लेकर अभी तक काफी जगह अपने ठिकाने बदले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *