14 प्रकार की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त, 3 विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज – News Debate

14 प्रकार की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त, 3 विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और पुलिस विभाग के संयुक्त छापामारी अभियान मे 14 प्रकार की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त कर 3 विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के निर्देश पर राश्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम के अन्तर्गत देहरादून शहर में नियम विरुद्ध बिना सचित्र चेतावनी और बिना प्रिंट रेट बिक रही विदेशी ब्रांड की सिगरेट पर कार्यवाही की गयी । स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को सहरानपुर चौक, देहरादून में बडी मात्रा में अवैध सिगरेट उत्पादो को जब्त करते हुये 03 थोक विक्रेताओ के खिलाफ कोटपा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया । बृहस्पतिवार को जिला तम्बाकू नियत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 निधि रावत के नेतृत्व में श्री अमित कुमार /चौरसिया बद्रर्स , पुनित बंसल/ पुनित ट्रेडस ,  मोहित जयसवाल/ जयसवाल ट्रेडस, सहारनपुर चौक की दुकान और गोदाम पर छापा मारा गया। छापे के दौरान बडी संख्या में ऐसे तम्बाकू उत्पाद मिले, जिन पर स्वास्थ्य के लिये हानिकारक संबधी चेतावनी अंकित नहीं थी ।

छापे में 14 प्रकार की विदेशी ब्रांड सिगरेट 03 पेटिया बरामद हुई है। इसके अलावा कोटपा अधिनियम की धारा 5 तम्बाकू उत्पादो का प्रत्यक्ष विज्ञापनो प्रचार- प्रसार की सामग्री भी मिली।

संयुक्त टीम में डा. निधि रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , एसआई  कविन्द्र राणा, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक, अर्चना उनियाल, जिला सलाहकार, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, रेखा उनियाल, अनुराग उनियाल, मनीश पाल, कार्यलय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, का.अजय पाल, हेड का ओम कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *