पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर कर्मियों ने पौड़ी मे निकाली रैली – News Debate

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर कर्मियों ने पौड़ी मे निकाली रैली

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर जनपद पौड़ी मुख्यालय में NMOPS की जिला कार्यकारिणी द्वारा जिलाध्यक्ष सुजीत रावत एवं मंत्री अनूप जदली के नेतृत्व में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त विभागों कार्यरत नवीन पेंशन योजना से आच्छादित व पीडित समस्त कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

कर्मियों ने प्रातः 10 बजे रामलीला मैदान में एकत्रित होने व पश्चात रामलीला मैदान से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट, धारा रोड, बस अड्डा, माल रोड, एजेंसी चौक, अपर बाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान तक एक शान्तिपूर्ण रैली निकाली व तत्पश्चात रामलीला मैदान में सभा की। साथ ही जिलाधिकारी, पौडी गढवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया । आन्दोलित कार्मिकों ने कहा कि जल्द अगर अन्य राज्यों की भाँति पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं की गई ते सरकार को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड सकते हैं। जनपद अध्यक्ष सुजीत रावत ने कहा कि सभी कार्मिक एन0एम0ओ0पी0एस0 के बैनर तले आगामी कार्यक्रमों / आन्दोलनों के लिए अभी से कमर कस लें । माह अक्टूबर 2023 में राजधानी दिल्ली में होने वाले देशव्यापी आन्दोलन के लिए अभी से सभी लोग तैयार रहें। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों कुलदीप रावत, सतेन्द्र रावत, सन्तूदास, मनोज रावत, सौरव आर्य, अनिल कोटनाला, दर्शन गुसाईं, अरविन्द निराला, आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *