
देहरादून। जनपद पौड़ी के चौबटाखाल क्षेत्र के सेडियाधार में जंगल की आग बुझाने गए दो युवकों की झुलसने से मौत हो गयी। युवकों की मौत से क्षेत्र मे गम का माहौल है।
बताया जाता है कि सेडियाधार निवासी विकास और कंडोली निवासी कुलदीप दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल हाेेने आए थे। सोमवार को दोनों पास के गदेरे में नहाने के लिए गए थे। वापसी में उन्हें जंगल में आग लगी हुई दिखायी दी तो वे बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच आग विकराल हो गई और दोनेां उसमें फंस गए। आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कुलदीप की मृत्यु हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसे विकास को सतपुली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
दोनों युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। चार भाइयों में दूसरे नंबर के कुलदीप के पिता दीनदयाल प्रसाद नौडियाल गांव में रसोईया का काम करते हैं। विकास के दो भाई व एक बहन है। उसके पिता महिपाल सिंह रावत पोखड़ा में हिमालयन गढ़वाल विवि में सुरक्षा कर्मी के पद पर सेवारत हैं। एसडीएम ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच होगी।