व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में सुनील राठी गैंग का गुर्गा गिरप्तार – News Debate

व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में सुनील राठी गैंग का गुर्गा गिरप्तार

देहरादून। एसटीएफ ने व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले मे सुनील राठी गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल ने बताया  कि 13 फरवरी  को थाना सिडकुल पर  रविकांत मलिक निवासी कनखल हरिद्वार द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद  स्थित अपने प्लाट पर अवैध कब्जा करने एवं उसके बडे भाई अमरकांत मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुये 50 लाख रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में रंगदारी का मुकदमा सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी, सुशील गुर्जर के विरूद्व दर्ज करवाया गया था। इसकी विवेचना एसटीएफ को सुपुर्द की गयी थी। अभियोग में पूर्व में अभियुक्त सुशील गुर्जर पुत्र ज्ञान सिंह को अवैध अस्लाह 01 पिस्टल 45 बोर, 02 मैंगजीन, 10 जिन्दा कारतूस व एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाडी व घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम के साथ गिरफ्तार किया गया था। अब इस प्रकरण में विवेचना से प्रकाश में आया कि सुनील राठी गैंग का एक सदस्य अजीत खोखर भी रंगदारी मांगे जाने के प्रकरण में संलिप्त है। जो कि एक पेशेवर अपराधी है, जिनके विरूद्व पूर्व में भी हत्या, बल्वा, लूट, धमकी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म एक्ट आदि के कई संगीन अभियोग पंजीकृत है। अजीत द्वारा ही वादी व उसके भाई को धमकी भरे मैसेज भेजने और काॅल करने के लिये प्रयुक्त सिम को अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया था और स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर गवाहों को धमकाया जा रहा था, जिस पर एसटीएफ की टीम द्वारा दिनांक मंगलवार की सांय को अजीत खोखर को मुज्जफरनगर, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया।

अजीत खोखर पर थाना गंगनहर, हरिद्वार, थाना नई मण्डी मुज्ज्फर नगर के साथ साथ नई दिल्ली के कई थानों में रंगदारी,गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास के कई मुकदमें दर्ज हुये हैं। आरोपी जमानत पर बाहर है।

पुलिस टीम के सदस्य

1- निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राणा
2- उ0नि0 श्री उमेश कुमार
3- हेका0 सन्देश कुमार
4- हेका0 कैलाश नयाल
5- हेका0 अनूप भाटी
6- का0 अनिल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *