देहरादून। एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से 10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ एक नशा तस्कर को गिरप्तार किया है। पकड़े गए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन मे एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 74400 नशीली दवाइयां बरामद की गई। एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
74,440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202*
9412029536
एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं
02 उपनिरीक्षक विकास रावत
03 ASI योगेंद्र सिंह
04 हेड का0 जय सिंह
05 हेड का0 सुधीर केसला
कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम
1 si नवीन चौहान
2 का 45 देश दीपक बाली