देहरादून। प्रदेश मे बेमौसम की बारिश काश्तकारों और पशुपालकों पर भारी पड़ रही है। उत्तरकाशी जिले के बारसू गाँव की सैकड़ों बकरियां आकाशीय बिजली की भेंट चढ़ गयी।
बताया जाता है कि रामभगत सिंह, संजीव सिंह एवं प्रथम सिंह निवासी ग्राम बारसू जिला उत्तरकाशी वालों की करीब 1000 भेड़ बकरी ग्राम खटटूखाल के मथानाऊ तोक में मौजूद थी। रात को लगभग 9 बजे आकाशीय बिजली गिरी और 350 से अधिक बकरियों की मौत हो गयी। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम तथा एसडीआरएफ टीम पशुचिकित्सक टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है। प्रशासन का कहना है कि विस्तृत रिपोर्ट मौका-मुआयना के बाद ही सामने आयेगी।
गौरतलब है कि बारसू क्षेत्र के ग्रामीण गर्मियों मे मैदानी क्षेत्र से अपनी भेड़ बकरियों को पहाड़ी इलाके मे ले आते है। इसी के चलते वह बकरियों को पहाड़ी क्षेत्र मे ला रहे थे, लेकिन खराब मौसम और आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गए।