देहरादून। भराड़ीसैंण मे आयोजित धामी सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77 हजार करोड़ से अधिक का बजट विधानसभा में पारित हो गया। इसके बाद विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित बजट पारित करने के लिए सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसे चर्चा के बाद पूर्ण बहुमत से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पारित करने की घोषणा की।
भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र की शुरुआत 13 मार्च को राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमित सिंह के अभिभाषण के बाद हुई थी।