देहरादून। विकासनगर पुलिस ने 215 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 महिला तस्कर की गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमाक दर्ज किया है।
मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान के तहत गठित पुलिस टीम द्वारा आज सायं चेकिंग के दौरान डांडी मौहल्ला, ग्राम कुंजाग्रांट से 01 महिला तोहीदा पत्नी शहजाद उर्फ भूरा निवासी डांडी मौहल्ला, ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -24 वर्ष के कब्जे से 215 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।