देहरादून। बेरोजगारों पर लाठीचार्ज मामले मे जाँच और शासन के निर्देश के बाद आरोपी 4 दरोगाओं को स्थानांतरित कर दिया गया है। विभाग की ओर से सूची जारी कर दी गयी है।
गौरतलब है कि लाठीचार्ज की जाँच मे 4 उप निरीक्षकों को दोषी पाया गया था जिसमे कोतवाली प्रभारी, एसएसआई, चौकी प्रभारी धारा तथा निरीक्षक एलआईयू को तत्काल स्थानांतरित करने के लिए अपर मुख्य सचिव ने डीजीपी को निर्देशित किया था। मामले की दोबारा जांच होगी।