देहरादून। भाजपा ने प्रदेश की सभी 9 छावनी परिषद चुनावों के दृष्टिगत तैयारियां तेज कर दी है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित की गयी है।
पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा कुमायूँ मंडल संयोजक एव प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को गढवाल मंडल संयोजक के रूप में 30 अप्रैल को होने वाले केंट बोर्ड चुनावों में समन्वय का काम देखेंगे ।