देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार से साठ हजार टेबलेट अल्प्राजोलम ओर दो हजार इंजेक्शन pentazocine के साथ आरोपियों को मय स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ धर दबोचा। आरोपियों पर कलियर थाने में सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान सतीश पुत्र बारू निवासी जी पाऊं थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर, आकाश पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगर तथा अमित चंदेल पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगर के रूप मे हुई। आरोपी लम्बे समय से नशीली दवाओं का का कारोबार कर रहे थे। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रहे है।