युवक पर फायर झोंकने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार – News Debate

युवक पर फायर झोंकने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

देहरादून। गंग नहर पुलिस ने युवक पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचते हुए48 घण्टे के भीतर किया घटना का खुलासा किया है।

3 मार्च को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत बाजार कुंदन हलवाई वाली गली में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर करने की सनसनीखेज की सूचना पर कोतवाली गंगनहर मे तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया। भीड़ भाड़ भरे बाजार में शाम ढलते हुई इस सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु एसएसपी अजय सिंह के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा जगह -जगह पर सीसीटीवी फुटेज एंव अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर फायर झोकने वालों की पुलिस टीम द्वारा पहचान कर अलग अलग जगह / घरो में दबिश देकर आरोपियों की पहचान कर 3  आरोपियों राशिद पुत्र सुल्तान निवासी पुहाना कोतवाली भगवानपुर, नदीम पुत्र समीम निवासी पुहाना थाना कोतवाली भगवानपुर को रामनगर कचहरी गेट के पास कोतवाली गंगनहर से दबोचा गया। वहीं सौरभ पुत्र राजपाल निवासी इकबालपुर थाना झबरेडा को पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर से दबोचा गया ।
पुरानी रंजिश के चलते वादी अय्यूब के पुत्र पर हमला करने वाले गिरफ्तार तीन आरोपियों के अतिरिक्त 05 वांछितों की तलाश जारी है।

आरोपियों से एक तमंचा 315 बोर तथा एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *