बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पँवार सहित 6 साथियों सहित जेल से रिहा – News Debate

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पँवार सहित 6 साथियों सहित जेल से रिहा

देहरादून। बेरोजगारों के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज व पथराव के बाद गिरफ्तार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 युवा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार रात को सुद्धोवाला जेल से रिहा हो गए।

रात को जब युवक जेल से बाहर निकले तो कोर्ट के बाहर काफी संख्या मे युवक मौजूद थे। उन्होंने उन पर पुष्प वर्षा की। उन्होंने अपनी रिहाई और युवाओं के केस की मजबूती से पैरवी करने के लिए दून बार एसोसिएशन का आभार जताया। बॉबी ने उन समर्थको और युवाओं का भी आभार जताया कि वह अपने इरादों पर मजबूती से डटे रहे। वह भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग पर अडिग हैं और संघर्ष जारी रखेंगे।

बुधवार को कोर्ट ने बॉबी पंवार समेत सात युवाओं को सशर्त जमानत दे दी। इससे पूर्व, 11 फरवरी को छह युवाओं को जमानत मिली थी। लेकिन उन्होंने बेल बांड भरने से मना कर दिया था। दिन भर युवा कोर्ट मे चल रही बहस और फैसले को लेकर टकटकी लगाए रहे। अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट में घायल पुलिसकर्मियों से जुड़े तथ्य रखे। अभियोजन ने कोर्ट को बताया गया कि पथराव मे कई पुलिसकर्मी घायल हुए है और प्रेमनगर के SHO अस्पताल में भर्ती हैं। अभियोजन पक्ष ने धारा 307 (जानलेवा हमले) को जोड़े जाने की मांग की। हालांकि कोर्ट ने धारा 370 को हटा दिया। बाद मे सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *