देहरादून। पुलिस ने स्पा सेंटरों की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर चार सेंटरों पर ताले लगा दिये।
पुलिस ने आज कोतवाली नगर क्षेत्र में 10 स्पा सेंटरों की चेकिंग की जिसमें तत्व स्पा सेंटर , साइलेंट स्पा एंड सैलून,ओजोन थाई पैड और ओसिस स्पा सेंटर को चेक करने पर स्पा के लाइसेंस में अनियमितता पाई गई। मौके पर स्पा सेंटर के मालिक मौजूद मिले। जिनके स्पा सेन्टरो का 83 पुलिस एक्ट में 10000 रुपये चालान कर स्पा सेंटर को बंद कर ताले लगाए गए।
चेकिंग में 05 चालान 83 पुलिस एक्ट मे 50000/ तथा
06 चालान 2000 के किये गये।