हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार – News Debate

हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के अंतरराज्यीय तस्करों के साथ संबंध सामने आये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 27 जनवरी को STF को सूचना प्राप्त हुई कि नैनीताल कालाढूंगी क्षेत्र में वन तस्कर का गिरोह है, जो हाथी दांत एवं अन्य जीव-जंतुओं की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ शाखा देहरादून में नियुक्त टीम को कालाढूंगी क्षेत्र जनपद नैनीताल में भेजा गया जहा से 3 वन्य तस्करों को  मनखण्डपुर, पवलगढ़,कालाढूंगी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद किया गया है । पकड़े गए तस्करों से एसटीएफ द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।उनके आगे के अन्य संपर्कों का भी पता लगा है, इसके अलावा तस्करों द्वारा कहां से हाथी दांत प्राप्त किया गया है,उसकी भी जानकारी की जा रही है। पकड़े गए वन तस्करों के विरुद्ध थानाकालाढूंगी पर अभियोग दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों मे दीपक चिमवाल पुत्र पूरन चिमवाल निवासी ग्राम पोलगड थाना कालाढूंगी नैनीताल, अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर तथा अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर है।

एसटीएफ टीम

1 निरीक्षक अबुल कलाम
2 उपनिरीक्षक दिलबर
3 हेड कांस्टेबल संजय कुमार
4 कॉन्स्टेबल मोहन असवाल
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम का भी सहयोग लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *