देहरादून। फसल की बटाई को लेकर दो दोस्तों के बीच हुई बहस खूनी संघर्ष मे बदल गयी और दोस्त ने दोस्त को कुल्हाड़ी के प्रहार से मौत के घाट उतार दिया।
घटनाक्रम के अनुसार लक्सर क्षेत्रान्तर्गत फसल की बटाई को लेकर शुरु हुई बहस दोनों दोस्तों के बीच हाथापाई का कारण बन गई। हाथापाई के दौरान आवेश में आकर आरोपी धर्मपाल पुत्र बनारसी निवासी कबूलपुरी रायघाटी लक्सर ने मृतक नरेन्द्र पुत्र शेर सिंह निवासी कबूल पुरी लक्सर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीण द्वारा घायल नरेन्द्र को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा नरेन्द्र की मृत्यु की पुष्टि की गयी।
पुलिस ने हत्यारोपी को तलाश कर दबोच लिया। मृतक के भाई योगेंद्र की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में धारा 302 व 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने सर्वप्रथम घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों एवं मुकदमें में दर्ज नामजदगी के आधार पर आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर्मपाल पुत्र बनारसी निवासी कबूल पूरी राय घटी लक्सर को दबोचकर पहने हुए खून से सने कपड़े तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है।